CG : सेक्स के बदले शुगर मम्मी हर डिमांड करती थी पूरी, फिर पैसों के खातिर शादीशुदा फ़ौजी ने पार की सारी हदें, तंग आकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग 2 दिन पूर्व हुई नवविवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने आज कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि मृतिका का शव पुलिस ने संदिग्ध हालात में बरामद किया था। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जब जाँच शुरू की, तब इस बात का खुलासा हुआ कि मृतिका का पति, जो सेना का जवान है, उसका पहले से ही एक अधेड़ उम्र की महिला के साथ अवैध संबंध था। यह महिला साधन-संपन्न होने के कारण सेना के जवान और उसके परिवार का भी भरण-पोषण करती थी। इसी कारण ये सभी लोग आए दिन नवविवाहिता को प्रताड़ित किया करते थे। दुर्ग के वार्ड-13 निवासी मुकेश सिंह का विवाह 6 साल पहले प्रीति सिंह के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से संपन्न हुआ था। शादी के कुछ साल तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन समय बीतने के बाद जब नवविवाहिता प्रीति सिंह को इस बात की जानकारी हुई कि उसके पति का अधेड़ महिला के साथ अवैध संबंध है तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इसके कारण प्रीति का पति, उसकी सास और ससुर उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे। प्रताड़ना से तंग आकर प्रीति ने दो दिन पूर्व पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद मोहन नगर थाना पुलिस ने जब मर्ग कायम कर जांच शुरू किया। तब चौकाने वाली बात सामने निकलकर आई की सेना का जवान मुकेश सिंह का शादी से पहले से ही अधेड़ उम्र की महिला योगिता दुबे के साथ अवैध संबंध था। जो की धनी थी और वह महिला मुकेश सिंह को वित्तीय सहायता, उपहार और अन्य भौतिक लाभ दिया करती थी। बदले मे महिला मुकेश से साहचर्य, स्नेह, या यौन संबंध रखना चाहती थी। यह सब बात मुकेश के माता पिता को भी मालूम थी। लेकिन प्रीति जब इन सबका विरोध करती थी। यह चारो लोग मिलकर उसे प्रताड़ित किया करते थे। अब आपको बताते हैं कि शुगर मॉमी क्या होती है। दरअसल इस तरह की महिला धनी और प्रायः बड़ी उम्र की होती है जो किसी युवा पुरुष को वित्तीय सहायता, उपहार या अन्य भौतिक लाभ देती है और बदले में उससे साहचर्य, स्नेह या यौन संबंध चाहती है। इस तरह के रिश्ते को शुगर डेटिंग कहा जाता है जो पाश्चात्य संस्कृति का हिस्सा है। लेकिन भारत में भी यह संस्कृति अब हावी होती जा रही है। दुर्ग की यह घटना भी उसी संस्कृति का हिस्सा है जिसे खत्म करने के लिए प्रीति ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में प्रीति के पति मुकेश सिंह, उसकी सास-ससुर और शुगर मॉमी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है जहाँ से उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया है। यह मामला साफ तौर पर दर्शाता है कि पाश्चात्य संस्कृति किस तरह भारतीय संस्कृति पर हावी हो रही है। Post Views: 122 Please Share With Your Friends Also Post navigation Sex Racket : ISA OYO होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारी रेड… स्कूल में तंत्र-मंत्र का खेल! कोयल की बलि से सहमे बच्चे, कक्षाओं में जाने से किया इंकार