गणेश झांकी 2025: राजधानी में आज रात 8 बजे से निकलेगी भव्य शोभायात्रा, शारदा चौक से शुरू होकर महादेव घाट तक पहुंचेगी झांकी, कई रास्ते रहेंगे बंद…

रायपुर। राजधानी में सोमवार रात 8 बजे से भव्य गणेश झांकी निकाली जाएगी। हर साल की तरह इस बार भी झांकी शारदा चौक से शुरू होगी। झांकियों को यहीं टोकन दिया जाएगा और फिर एक-एक कर छोड़ा जाएगा। झांकियां तेलघानी नाका, राठौर चौक और तात्यापारा से होकर शारदा चौक पहुंचेगी और इसके बाद जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड, सदरबाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर, रायपुरा होते हुए महादेव घाट तक जाएंगी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
झांकी के पूरे रूट पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए करीब 800 सुरक्षाबल तैनात रहेंगे। भीड़ के बीच सादी वर्दी में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम गश्त करेगी। पिछले साल की तरह इस बार भी तलाशी अभियान चलेगा। पिछले साल 60 से ज्यादा चाकू-छुरियां जब्त हुई थीं। इस बार भी हथियार रखने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। शहर को कई सेक्टर में बांटा गया है और हर सेक्टर में एएसपी रैंक के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा प्रभारी कमांडेंट मनीषा ठाकुर होंगी, उनके साथ एएसपी लखन पटले रहेंगे।

ट्रैफिक व्यवस्था और रास्ते बंद

  • राठौर चौक से एमजी रोड, शारदा चौक और तात्यापारा चौक का रास्ता शाम 6 बजे से बंद।
  • जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, मौदहापारा और शास्त्री चौक की ओर आने वाले रास्ते 6 बजे से बंद।
  • मालवीय रोड और कोतवाली चौक की ओर वाहनों का प्रवेश बंद।
  • सदरबाजार, शद्दाणी चौक, सक्ती चौक और कंकालीपारा की सड़क रात 9 बजे से बंद।
  • पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर और रायपुरा रोड रात 10 बजे से बंद।
  • महादेव घाट से अम्लेश्वर पुल रात 12 बजे से बंद रहेगा।

ट्रैफिक डायवर्जन

  • टाटीबंध जाने वाले वाहन शास्त्री चौक से कालीबाड़ी, टिकरापारा और संतोषी नगर होकर जाएंगे।
  • खमतराई और फाफाडीह से पुरानी बस्ती जाने वाली गाड़ियां स्टेशन रोड या भनपुरी से होकर जाएंगी।
  • अभनपुर से शहर आने वाले लोग एक्सप्रेस-वे या पचपेड़ी नाका से कालीबाड़ी, महिला थाना होकर जा सकेंगे।
  • रायपुरा और महादेव घाट से अम्लेश्वर की ओर जाने वाली ट्रैफिक को कुम्हारी और खुड़मुड़ा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

डीजे और साउंड पर सख्ती
पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाने पर रोक लगाई है। तेज आवाज वाले डीजे जब्त किए जाएंगे। गाड़ियों के बाहर निकले साउंड सिस्टम पर भी कार्रवाई होगी।

पार्किंग व्यवस्था

  • मोवा, पंडरी और तेलीबांधा से आने वाले वाहन शहीद स्मारक भवन और मल्टीलेवल पार्किंग में खड़े होंगे।
  • टिकरापारा, कटोरा तालाब और सिविल लाइन से आने वाले गांधी मैदान के पास पार्क करेंगे।
  • मठपारा, पुरानी बस्ती और लाखेनगर से आने वाले इंडोर स्टेडियम के पास गाड़ियां खड़ी करेंगे।
  • आमानाका, समता और चौबे कॉलोनी से आने वाले ईदगाहभाठा मैदान और नवीन मार्केट में वाहन पार्क करेंगे।
Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!