डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलटी, 3 की मौत, 15 यात्री गंभीर रूप से घायल कानपुर:- मंगलवार सुबह जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस अरौल थाना क्षेत्र में अचानक अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई। हादसा इतना भयावह था कि तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते मौके पर अफरातफरी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तुरंत सीएचसी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में जान गंवाने वाले तीन यात्रियों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है। Post Views: 72 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने जिलाध्यक्ष को पद से हटाया, महासमुंद में चुना जाएगा नया अध्यक्ष इन बच्चों को हर महीने मिलेंगे 4 हजार रुपए, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला