Chhattisgarh PCS Merit List 2025: जारी हुई छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा की मेरिट लिस्ट, देवेश प्रसाद साहू ने किया टॉप रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें देवेश प्रसाद साहू ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष की परीक्षा में टॉप-10 सूची में दो लड़कियों ने जगह बनाई, जबकि अन्य स्थानों पर लड़कों का दबदबा रहा। परीक्षार्थी psc.cg.gov पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मार्च माह में PCS प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था जिसमें 3737 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। मुख्य परीक्षा के आधार पर 643 उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया, जिनके इंटरव्यू 20 नवंबर 2025 तक पूर्ण किए गए हैं। 246 रिक्त पदों पर नियुक्तियां सीजी पीसीएस भर्ती के जरिये कुल 246 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सामान्य तौर पर चयन प्रक्रिया के तहत जिस भी पद पर भर्ती होनी होती है, उसके मुकाबले तीन गुना अधिक उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। Post Views: 61 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: बड़ा हादसा, टाइल्स कटिंग के दौरान मशीन से मिस्त्री की गर्दन कटी, मौके पर ही मौत फर्जी है छत्तीसगढ़ की इस महिला भाजपा विधायक की जाति? कलेक्टर ने जारी किया नोटिस, कहा- सभी दस्तावेजों के साथ हों उपस्थित….