• छत्तीसगढ़ शासन ने गौसेवा समितियों का किया गठन, सरगुजा जिला अध्यक्ष बनाए गए संतोष जायसवाल
  • अध्यक्ष व सदस्यों की सूची जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के पशुधन विकास विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग अधिनियम 2004 एवं नियम 2005 (संशोधित) के तहत सरगुजा जिले के लिए जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय गौसेवा समितियों का गठन किया गया है। इस संबंध में उप सचिव सूर्य किरण अग्रवाल द्वारा दो दिन पूर्व एक आदेश जारी किया गया।

आदेश के अनुसार, जिला स्तरीय समिति सरगुजा के अध्यक्ष संतोष जायसवाल (राजबांध, उदयपुर) होंगे। समिति के सदस्य हैं — यतेन्द्र पाण्डेय (लखनपुर), विष्णुनाथ यादव (बतौली), रामशंकर यादव (लुण्ड्रा), भगल प्रधान (सीतापुर) एवं हिम्मत लाल तिर्की (मैनपाट)।

वहीं विकासखण्ड उदयपुर समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह (केेशगवां) बनाए गए हैं। इसके सदस्य हैं — विनेश यादव, चन्द्रबसु यादव, त्रिलोचन सिंह, खिलावन निषाद और मुन्ना सिंह।

विकासखण्ड लखनपुर समिति की अध्यक्षता मदन राजवाड़े (तराजू) करेंगे तथा सदस्य हैं — सुरेश गुप्ता, अजय सिंह, भोला यादव, मनमोहन और लक्ष्मण सिंह।

विकासखण्ड सीतापुर समिति के अध्यक्ष रास मणि राम (देवगढ़) होंगे और सदस्य हैं — अशोक चौहान, सुरेन्द्र साह, बृजेंद्र भगत, कुलदीप कुमार सिंह और लिंगराज।

समितियों को राज्य में पंजीकृत गौशालाओं के निरीक्षण, पर्यवेक्षण, जैविक खेती एवं पंचगव्य उत्पादों को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक माह जिला और विकासखण्ड समितियों की बैठक आयोजित होगी। अध्यक्ष व सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।

यह कदम प्रदेश में गौ संरक्षण, जैविक कृषि, पशु स्वास्थ्य और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार का महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!