CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून पर लगी ब्रेक…गर्मी से राहत के लिए करना पड़ेगा इंतजार…. रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और उमस ने जनजीवन को बेहाल कर रखा है। बारिश की कमी से न केवल इंसान, बल्कि पशु-पक्षी और पेड़-पौधे भी प्रभावित हैं। मवेशी पानी की तलाश में भटक रहे हैं, और सब्जियों के उत्पादन में गिरावट देखी जा रही है। इस बीच, मानसून के आगे बढ़ने पर ब्रेक लग गया है, जिससे लोगों को बारिश के लिए कुछ और दिन इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में प्रवेश के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं। 14 और 15 जून को कई इलाकों में तेज गरज-चमक और अंधड़ के साथ बारिश की संभावना है। 11 जून को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम था, लेकिन यह पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक रही तो जल्द ही किसानों, मवेशियों और आम लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो फसलों और पर्यावरण के लिए वरदान साबित हो सकती है। Post Views: 174 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG BREAKING: 21 नव-नियुक्त DSP की पहली तैनाती नक्सल प्रभावित बस्तर में, देखें आदेश- ड्रग-सप्लायर 2 लड़की समेत 5 को 10-10 साल की जेल, 1-1 लाख जुर्माना…