CG NEWS: रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें! शालीमार एक्सप्रेस 13 नवंबर से 9 दिन रहेगी रद्द

CG NEWS: रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें! शालीमार एक्सप्रेस 13 नवंबर से 9 दिन रहेगी रद्द

रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मंडल के शालीमार यार्ड में आधुनिकीकरण का कार्य 13 से 23 नवंबर तक किया जाएगा। इस वजह से रायपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा।

रेलवे के अनुसार, इस दौरान एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, और अन्य ट्रेनों की सेवाएं रद्द या आंशिक रूप से प्रभावित रहेंगी।

परी तरह रद्द रहने वाली ट्रेनें:

  • 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस: 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 22 और 23 नवंबर को रद्द।
  • 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस: 13 से 21 नवंबर तक रद्द।
  • 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस: 12, 13 और 19 नवंबर को रद्द।
  • 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस: 14, 15 और 21 नवंबर को रद्द।

बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें:

  • 18 नवंबर को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस संतरागाछी स्टेशन पर ही समाप्त होगी। यह शालीमार तक नहीं जाएगी।
  • वापसी में, 20 नवंबर को 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस भी संतरागाछी से ही एलटीटी के लिए रवाना होगी।
  • 19 नवंबर को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस भी संतरागाछी पर ही समाप्त होगी।
  • इसी तरह 21 नवंबर को 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस संतरागाछी से पोरबंदर के लिए रवाना होगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने टिकट की स्थिति और ट्रेन शेड्यूल की जांच अवश्य कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!