रायपुर। भाजपा ने शुक्रवार को रायपुर ग्रामीण जिला इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। यह घोषणा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से की गई। इस नई कार्यकारिणी में युवाओं, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और संगठन के सक्रिय सदस्यों को संतुलित रूप से शामिल किया गया है ताकि पार्टी की जमीनी पकड़ और मजबूत हो सके। नई कार्यकारिणी में कुल 29 पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। इनमें 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 1 कोषाध्यक्ष, 1 सह कोषाध्यक्ष, 6 मंत्री, 2 प्रवक्ता, मन की बात प्रमुख और सह प्रमुख, प्रचार प्रसार मंत्री, सह प्रचार प्रसार मंत्री, कार्यालय प्रभारी, सह कार्यालय प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी, सह सोशल मीडिया प्रभारी और आईटी प्रभारी शामिल हैं। प्रदेश नेतृत्व ने कहा कि यह नई टीम आने वाले संगठनात्मक अभियानों, जनसंपर्क कार्यक्रमों और 2026 के पंचायत व शहरी निकाय चुनावों की तैयारियों में अहम भूमिका निभाएगी। रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन ने नई कार्यकारिणी में अनुभव और ऊर्जा का संतुलन बनाया है। युवा कार्यकर्ताओं को प्रमुख पदों पर शामिल कर उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं पुराने और अनुभवी नेताओं को मार्गदर्शन की भूमिका सौंपी गई है। Post Views: 71 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG ब्रेकिंग: 50 हजार लेते घूसखोर अफसर गिरफ्तार: संविदा नौकरी लगाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत, 50 हजार रुपये लेते घूसखोर अफसर गिरफ्तार CG News: सूदखोरी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर आपराधिक षड्यंत्र का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार