CG News : बारिश का कहर, स्टॉप डैम धंसने से बुजुर्ग मुरूम में दबा, एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी महासमुंद : जिले के सिंघोडा थाना क्षेत्र के रक्सा गांव में भारी बारिश ने तबाही मचा दी। नाले पर बना एक स्टॉप डैम पानी के तेज बहाव और भीतरी रिसाव के कारण अचानक धंस गया, जिसके मुरूम में खड़ा एक बुजुर्ग शोभा राम 60 वर्ष दब गया। 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद उसे निकालने में सफलता नहीं मिली है। एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है, लेकिन तेज पानी का बहाव चुनौती बना हुआ है। बता दें कि घटना शुक्रवार को उस समय हुई, जब भारी बारिश के कारण नाले का जलस्तर बढ़ गया। शोभा राम स्टॉप डैम पर खड़े थे, तभी मुरूम अचानक धंस गया और वे 15-20 फीट नीचे मिट्टी में दब गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें खोजने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मिले। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ओडिशा से एनडीआरएफ की एक विशेष टीम बुलाई गई। गोताखोरों ने नाले में खोजबीन की, लेकिन तेज बहाव के कारण सफलता नहीं मिली। पोकलेन मशीनों की मदद से मुरूम और मिट्टी हटाने का काम जारी है। सराइपाली एसडीएम नम्रता चौबे ने बताया कि पानी का बहाव रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बुजुर्ग के 15-20 फीट नीचे दबे होने की आशंका है। ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। Post Views: 325 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Transfer Breaking : राजस्व विभाग में प्रशासनिक फेरबदल, 6 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का स्थानांतरण, देखें पूरी लिस्ट माचिस के डिब्बे की तरह उफनती नदी में बह गया सिलेंडर से भरा ट्रक, नदी में तैरने लगे गैस सिलेंडर, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल