CG: सेंट्रल जेल में बंद बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची गर्लफ्रेंड, वीडियो बनाकर किया वायरल, बोली- तकलीफ होती है इसलिए रायपुरः- कहते है ना कि इंसान जब इश्क में पड़ जाता है तो सारी हदों को पार कर देता है। इश्क में पागल शख्स न दिन देखता है और न जगह, अपने प्यार के पाने नियम कानून तक को तोड़ देता है। ऐसा ही वाकया राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में भी हुआ। यहां कैदी के बर्थडे पर मिलने के लिए उसकी गर्लफ्रेंड जेल पहुंची और मुलाकाती कक्ष में अपने बॉयफ्रेंड का वीडियो बना लिया। वीडियो में युवती कह रही है कि आज मेरी जान का बर्थडे है और मैं उससे मिलने जेल जा रही हूं। कैदी से मुलाकात के बाद गर्लफ्रेंड ने उसके रिएक्शन के साथ वीडियो में गाना लगाया ‘दीवाना मुझे कर गया हाय रे जाना तेरा” और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। किस मामले में बंद है आरोपी जानकारी के मुताबिक कैदी का नाम तारकेश्वर बताया जा रहा है। तारकेश्वर किस मामले में जेल में बंद है? इसकी अधिकृत जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। चर्चा है कि वह NDPS मामले में जेल में बंद है। इस वायरल वीडियो ने जेल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया और कई सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है कि मोबाइल लेकर जेल के अंदर युवती कैसे पहुंच गई। अब इस मामले में देखने वाली बात ये है कि जेल प्रबंधन इस पर क्या एक्शन लेगा? पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रायपुर जेल के कैदी का वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले भी जेल के अंदर से कसरत करते हुए कैदी का वीडियो वायरल हो चुका है।रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद आरोपी का जिम करते वीडियो वायरल हुआ था। वह जेल में अपने साथियों के साथ सेल्फी भी ली थी। वीडियो वायरल होने के बाद महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं ने मामले में एक्शन लिया था। अष्टकोण अधिकारी संदीप कश्यप को निलंबित कर दिया था। Post Views: 20 Please Share With Your Friends Also Post navigation कब्रिस्तान के पास चल रहा था गंदा काम, अंदर जाकर देखा तो उड़े पुलिस के होश, चार युवतियों के साथ चार युवक गिरफ्तार