हेलो …. मैं सीबीआई स्पेशल अफसर बोल रहा हूं …. तुम्हारे पापा के अकाउंट में 2 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ और परिवार हो गया डिजिटल अरेस्ट, फिर …. दुर्ग : सीबीआई अधिकारी बनकर एक महीने तक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।आरोपी सीबीआई का अधिकारी बनकर पीडि़ता के पिता के खाते में मनी लांड्रिंग के पैसे गया है, जिसे वापस नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी देता था। भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र के रिसाली की रहने वाली नम्रता चंद्राकर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसे पिछले एक महीने से डिजिटल अरेस्ट कर अज्ञात आरोपी ने 54 लाख 90 हजार रुपए की ठगी की है। पीडि़त महिला के पिता के मोबाइल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप कॉल आया था। कॉल करने वाले ने अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बताया और उसने कहा कि आपके पिता का बैंक खाता मुंबई के नरेश गोयल के पास से बरामद हुआ है और उस खाते में मनी लॉन्ड्रिंग का 2 करोड़ रुपए ट्रांजैक्शन हुआ है। जिसके बाद अज्ञात आरोपी ने महिला को किसी नरेश गोयल नाम के व्यक्ति की आवाज भी सुनाई, जिसमें नरेश गोयल ने 5 लाख में उनके पिता के खाते को खरीदना बताया। जिसमें गरीबों के खाते से आपके खाते में ट्रांसफर हुआ है और उसे वापस नहीं किया गया तो आपके उच्च न्यायालय के निर्देश का पालन करते हुए जेल जाना पड़ेगा। जिसके बाद महिला डरकर 29 अप्रैल से लेकर 29 मई तक 54 लाख 90 हजार रुपए आरटीजीएस के माध्यम से अज्ञात आरोपी के द्वारा दिए गए खाते में ट्रांसफर की। पीडि़त महिला को लगातार डिजिटल अरेस्ट कर पैसे की डिमांड करने पर महिला को शक हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। Post Views: 193 Please Share With Your Friends Also Post navigation Video Viral : भिलाई की सड़कों पर दिखा लकड़बग्घा, लोगों में दहशत, वीडियो वायरल… BEO Suspend : युक्तियुक्तकरण में पत्नी के चक्कर में निपट गये BEO, अतिशेष की लिस्ट से पत्नी को रखा था बाहर, अब..