CG ACCIDENT : तेज रफ्तार बाइक खड़ी पिकअप से टकरायी, बाइक सवार 2 युवकों की मौत, कलश यात्रा देखने जाने के दौरान हुआ हादसा… रायगढ़। रायगढ़ में सड़क पर खड़ी पिकअप से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गयी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना कीजानकारी के बाद आनन फानन में पुलिस की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डाॅक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक कलश यात्रा देखने रायगढ़ जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक ये भीषण सड़क हादसा जूटमिल थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पटेलपाली निवासी 21 वर्षीय पंकज महंत अपने साथी समीर दास बैरागी के साथ रविवार की रात कलश यात्रा देखने बाइक से रायगढ़ जा रहे थे। रास्ते में पटेलपाली मंडी के पास हल्की बारिश और अंधेरे के कारण सड़क पर खड़ी पिकअप से तेज रफ्तार बाइक जा टकरायी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की खबर पर आसपास के लोग और पंकज के परिजन मौके पर पहुंचे। डायल 112 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। Post Views: 106 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG ब्रेकिंग : स्कूलों में 64 दिनों की छुट्टी का आदेश जारी, दशहरा, दीपावली, शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन में कितनी मिलेंगी छुट्टियां… CG NEWS: छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन होगी शिक्षकों और छात्रों की अटेंडेंस, गुणवत्ता में सुधार के लिए मंत्री गजेंद्र यादव ने दिया निर्देश….