भानुप्रतापपुर : कांकेर जिले में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन सामने आ रहे सड़क दुर्घटनाओं में आम लोग और वाहन चालक अपनी जान गंवा रहे है। ताजा मामला दुर्गूकोंदल के कोड़ेकुर्सी से कराकी मार्ग पर ग्राम गुरदाटोला का है। यहां दो तेज रफ़्तार दो बाईक आपस में भीड़ गई। हादसा इतना भयानक था कि, मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान सुरूंगदोह निवासी संदीप कोमरा और ग्राम भुरके निवासी कृष्णा कोवाची के तौर पर की गई है। वही इस सड़क दुर्घटना में बाईक सवार अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों को ही बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर रिफर किया गया है। पुलिस के टीम घटना की जांच में जुट गई है। यह दुर्घटना कोडेकुर्से थाना क्षेत्र में घटित हुआ है। Post Views: 201 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Breaking : शिकार की तलाश में NH नेशनल हाईवे पहुंचा तेंदुआ, दहशत में लोग, देखें वायरल वीडियो CG NEWS: जमीन दुरुस्तीकरण के नाम पर वसूल! रिश्वतखोर बाबू का वीडियो हुआ वायरल