कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब कलेक्टर कार्यालय के आधिकारिक ईमेल पर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। मेल में बताया गया है कि परिसर में IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाई गई है और दोपहर 2:30 बजे तक विस्फोट की चेतावनी दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।मेल में यह भी उल्लेख किया गया है कि कलेक्ट्रेट परिसर में IED डिवाइस लगाई गई है।सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है। मौके पर पुलिस बल और बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) की टीम पहुंच चुकी है और पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है। किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए एहतियातन आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि मेल की सत्यता कितनी है, लेकिन खतरे की गंभीरता को देखते हुए किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा रही है। BDS टीम मेटल डिटेक्टर और स्निफर डॉग्स की मदद से परिसर की बारीकी से जांच कर रही है। ईमेल भेजने वाले की पहचान फिलहाल उजागर नहीं हो पाई है, लेकिन साइबर सेल को इस मेल की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान में जुट गई है। Post Views: 296 Please Share With Your Friends Also Post navigation Sex Racket Busted: किराये के कमरे में चलता था ‘जिस्म का धंधा’.. ग्राहकों के आते ही शुरू होता था असली खेल, पढ़ें रैकेट की पूरी कहानी IAS Transfer Breaking : केंद्र में 20 IAS के ट्रांसफर, छत्तीसगढ़ कैडर 94 बैच की आईएएस निधि छिब्बर बनीं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में सचिव, देखें लिस्ट