दशहरा से पहले मोदी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, एरियर्स के साथ मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता…

दशहरा से पहले मोदी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, एरियर्स के साथ मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता…

नई दिल्ली। त्योहारों से पहले केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत देते हुए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है।

कब से लागू होगा नया DA?

सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। यानी जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया राशि भी कर्मचारियों को मिलेगी। सरकार ने घोषणा की है कि अक्टूबर के वेतन के साथ यह बकाया जारी कर दिया जाएगा। इसका सीधा लाभ दिवाली-धनतेरस जैसे बड़े त्योहारों पर कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा।

सैलरी में कितना होगा इजाफा?

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होगी।

  • यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹30,000 है तो उसे अब हर महीने ₹900 अतिरिक्त मिलेंगे।
  • वहीं ₹40,000 बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को लगभग ₹1,200 अतिरिक्त मिलेंगे।
  • बकाया जोड़ने पर यह बढ़ोतरी ₹2,700 से ₹3,600 तक पहुंचेगी।

साल 2025 का दूसरा बड़ा हाइक

यह इस साल का दूसरा बड़ा महंगाई भत्ता संशोधन है। केंद्र सरकार साल में दो बार यानी जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ता संशोधित करती है। जनवरी 2025 में भी डीए में बढ़ोतरी की गई थी और अब जुलाई से लागू हुई दूसरी बढ़ोतरी की घोषणा कर दी गई है।

कैसे तय होता है DA?

महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दरें औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) पर आधारित होती हैं। मुद्रास्फीति दर बढ़ने पर डीए में बढ़ोतरी की जाती है। आमतौर पर इसकी घोषणा देर से होती है, लेकिन सरकार कर्मचारियों को बकाया राशि देकर इसकी भरपाई करती है।

किसे मिलेगा फायदा?

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस फैसले से लगभग 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 68 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। इनमें फैमिली पेंशनर्स भी शामिल हैं। यह फैसला सीधे तौर पर करोड़ों लोगों के लिए राहत की खबर है।

8वें वेतन आयोग से पहले आखिरी हाइक

विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत आखिरी मानी जा रही है। क्योंकि जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू होने की संभावना है। सरकार ने 2025 की शुरुआत में ही 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर दी थी, हालांकि अभी इसके अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति बाकी है।

🔹 कर्मचारियों पर असर

  • बेसिक ₹30,000 → हर महीने ₹900 अतिरिक्त
  • बेसिक ₹40,000 → हर महीने ₹1,200 अतिरिक्त
  • बकाया राशि (3 माह) → ₹2,700 से ₹3,600 तक

🔹 पेंशनर्स पर असर

  • लगभग 68 लाख पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को सीधा लाभ।
  • पेंशन में भी 3% की बढ़ोतरी लागू होगी।
Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!