तहसीलदारों पर हमला! मसाज पार्लर के बाहर आधा दर्जन युवकों ने किया जानलेवा हमला, चार आरोपी गिरफ्तार

तहसीलदारों पर हमला! मसाज पार्लर के बाहर आधा दर्जन युवकों ने किया जानलेवा हमला, चार आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर बस्ती में मंगलवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आधा दर्जन से अधिक युवकों ने दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु पर हमला कर दिया। दोनों अधिकारियों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच तहसीलदारों को पटवारी त्रिलोक सोनवानी से सूचना मिली थी कि आदर्श नगर कुसमुंडा स्थित राजेश ब्यूटी पार्लर में मसाज की आड़ में कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। सूचना पर दोनों अधिकारी अलग-अलग ब्लैक स्कॉर्पियो में मौके पर पहुंचे। दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी करने के दौरान कुछ युवकों ने ड्राइवर से विवाद शुरू कर दिया।विवाद बढ़ने पर जब दोनों तहसीलदार मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाने का प्रयास किया, तो हमलावरों ने अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना स्थल पर हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां एकत्रित हो गए।

सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और हमलावरों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों — पुनेश, बबन, डिंपल और हितेश सारथी — को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी ने बताया कि मुख्य आरोपी हितेश सारथी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास), डकैती और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!