ट्रेलर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, एक की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल कोरबा : जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पाली थाना क्षेत्र के धौराभांठा मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक और घायल युवक झाबर के निवासी बताए जा रहे हैं। बता दें कि ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद बाइक चालक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया और उसका आधा हिस्सा वाहन के पहिए के नीचे फंस गया। एक अन्य युवक ट्रेलर के अंदर ही फंस गया, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। Post Views: 222 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : 5 साल की मासूम बच्ची से नाबालिग चाचा ने किया दुष्कर्म, निर्माणाधीन पीएम आवास में दिया घटना को अंजाम अतिशेष प्रधान पाठकों और सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ, काउंसिलिंग में भाग लेने वालों को तत्काल दिया जा रहा चयनित स्कूल में पदस्थापना का आदेश पत्र