जिंदा जला ड्राइवर, तेज रफ्तार वेन और ट्रक में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, दुर्घटना में एक की मौत 4 घायल बलौदाबाजार : बलौदाबजार जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ग्राम संडी और कोदवा के बीच तेज रफ्तार ट्रक और वेन के बीच जबरदस्त टक्कर के बाद ट्रक पलट गया। इस हादसे के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गयी। जिसमें गंभीर रूप से घायल वेन का चालक कार में ही जिंदा जल गया, वहीं वेन में सवार 3 अन्य लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल गये। वहीं इस दुर्घटना में ट्रक के चालक को भी चोट आयी है। जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना का ये मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम संडी और कोदवा के बीच ये भीषण हादसा हुआ। जिसमें सीमेंट लेकर जा रहे ट्रक और मारूति वेन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी। इस भीषण हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रक के पलटते ही उसमें आग लग गयी। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वेन में भी दुर्घटना के बाद भीषण आग लग गयी। राहगिरों की मदद से तुरंत दमकल और पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। दमकल की मदद से दोनों गाड़ियों में लगी आग को घंटे भर की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। पलारी थाना प्रभारी धीरेंद्रनाथ दुबे ने बताया कि इस भीषण हादसे में वेन में सवार चार लोगों में तीन लोग किसी भी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे। जबकि चालक अंदर ही फंसा रह गया, जिससे उसकी जिंदा जलकर मौत हो गयी। वहीं ट्रक के चालक को भी गंभीर चोट आई है, सभी को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। Post Views: 274 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Police Transfer : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारियों के हुए तबादले, एसपी ने किया आदेश जारी, देखें लिस्ट… CG : अंगूठा लगवाकर हज़म कर गया गरीबों का राशन, पंचों की शिकायत पर भौतिक सत्यापन में हुआ खुलासा, सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग