रायपुर। नंदनवन पक्षी विहार के दर्शकों का दिल जीतने वाला तेंदुआ ‘नरसिंह’ अब इस दुनिया में नहीं रहा। बीते दस वर्षों से नंदनवन का मुख्य आकर्षण बने नरसिंह की बीते दिनों मौत हो गई। करीब ढाई महीने से बीमार चल रहे 16 वर्षीय नरसिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरसिंह के शरीर में ट्यूमर बढ़ता जा रहा था, जिससे उसे भोजन, पानी और दवाइयों के सेवन में भारी कठिनाई हो रही थी। विशेषज्ञों की निगरानी और इलाज के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। अंततः लंबे संघर्ष के बाद नरसिंह ने प्राण त्याग दिए। नंदनवन प्रशासन के अनुसार, नरसिंह न केवल अपने ताकतवर व्यक्तित्व के लिए जाना जाता था, बल्कि वह बच्चों और पशु प्रेमियों के बीच भी बेहद लोकप्रिय था। उसके निधन से नंदनवन में शोक का माहौल है। फिलहाल तेंदुए की मौत के कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। Post Views: 175 Please Share With Your Friends Also Post navigation अवैध घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन! विशेष अभियान के तहत एसटीएफ करेगी सघन जांच ब्रेकिंग : रफ्तार का कहर! पोल से टकराकर कार बनी आग का गोला, जिंदा जल गया चालक, दो की हालत गंभीर