जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़-अकलतरा मुख्य मार्ग स्थित बनाहिल के पास नहर में एक युवक की तैरती हुई लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला मुलमुला थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, राहगीरों ने नहर में शव को तैरते देखा, जिसके बाद सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पंचमनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के किये भेज दिया है. मृतक की पहचान झूलन पकरिया निवासी सत्य प्रकाश सिंह सर्वा (40 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह प्रतिदिन सुबह 4 बजे के करीब टहलने के लिए निकलता था. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, संभावना जताई जा रही है कि वह दिशा मैदान के लिए नहर में उतरा होगा और पैर फिसलने के कारण पानी में डूब गया होगा. हालांकि, मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी. Post Views: 205 Please Share With Your Friends Also Post navigation महतारी वंदन योजना में नाम जोड़ने की प्रक्रिया इसी महीने से शुरू… भीषड़ हादसा : ट्रक और कार की आमने-सामने से हुई जोरदार भिड़ंत..