सुल्तानपुर। हाईवे पर कार खड़की करके रोमांस करना नवदंपति को भारी पड़ गया। दरअसल पति-पत्नी के रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद दंपति ने मामले की शिकायत सीएम योगी ​आदित्यनथ से शिकायत की है। अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर वीडियो कैसे वायरल हो गया? तो आपको बता दें कि पूरे कांड के पीछे एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का मैनेजर है, जिसने ये शर्मनाक काम किया है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

नवदंपति का प्राइवेट वीडियो वायरल

दरअसल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है, जिसका उपयोग हादसे, ओवरस्पीडिंग और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए किया जाता है। लेकिन एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के मैनेजर आशुतोष सरकार तो इसे लोगों के निजी पल की रिकॉर्डिंग करने के लिए उपयोग करने लगे। इतना ही नहीं मैनेजर ने इसे कमाई का जरिया भी बना लिया है और लोगों से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे भी वसूलने लगे।

सीएम योगी तक पहुंची शिकायत

मामला तब खुला जब कार के भीतर बैठे एक जोड़े का अंतरंग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जांच में सामने आया कि फुटेज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगे आधिकारिक कैमरे का था। इस खुलासे ने यात्रियों की गोपनीयता और सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ितों ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। शिकायत पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे मामले ने और तूल पकड़ा। ⁠

मैनेजर के खिलाफ हुआ एक्शन

शिकायत में दावा किया गया है कि मैनेजर आशुतोष सरकार सिर्फ वीडियो बनाकर ही नहीं छोड़ता था, बल्कि उन लोगों के पास खुद पहुंचकर उनकी निजी गतिविधियों के वीडियो दिखाकर मोटी रकम की मांग करता था। कई मामलों में वह वसूली करने के बाद भी वीडियो वायरल कर देता था। लोग डर, शर्म और सामाजिक बदनामी की वजह से चुपचाप पैसा दे देते थे, लेकिन मामला धीरे-धीरे लोगों के बीच खुलने लगा। कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आसपास के गांवों की महिलाओं के बाहर जाने पर भी वह कैमरे से रिकॉर्डिंग निकालकर उन्हें भेज देता था और धमकाता था। ऐसे घिनौने इस्तेमाल से सिस्टम की विश्वसनीयता ही नहीं, बल्कि लोगों की बुनियादी निजता पर गंभीर खतरा खड़ा हो गया।

कंपनी ने तत्काल नौकरी से निकाला

फिलहाल आरोपी मैनेजर आशुतोष सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पैकेज-3 पर आउटसोर्सिंग कंपनी सुपर वेव कम्युनिकेशन एंड इन्फ्रा सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात था। कंपनी NHAI के अधीन कार्य कर रही है और उसे मॉनिटरिंग से जुड़े महत्वपूर्ण दायित्व दिए गए थे। लेकिन जैसे ही मामला विभाग तक पहुंचा, कंपनी ने तत्काल प्रभाव से उसकी सेवा समाप्त कर दी। प्रबंधन ने साफ कहा कि यात्रियों की निजता से खिलवाड़ और सिस्टम का दुरुपयोग बर्दाश्त से बाहर है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!