बड़ा हादसा…दो सरकारी बसों में भीषण टक्कर, 11 लोगों की मौत चेन्नई:- तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. शिवगंगा जिले के एसपी शिव प्रसाद ने बताया कि यह हादसा तिरुपत्तूर के पास हुआ, जब दो सरकारी बसों में आमने-सामने से टक्कर हो गई. उन्होंने कहा कि इसमें 11 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों में आठ महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम को शिवगंगा जिले के कुम्मनगुडी के पास दो सरकारी बसें आमने-सामने से टकरा गईं, 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. अधिकारी ने बताया कि भीषण हादसे में दो बसें क्षतिग्रस्त हो गईं, बाद में आम लोगों की मदद से कई घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि एक बस तिरुप्पुर से कराईकुडी जा रही थी, जबकि दूसरी कराईकुडी से डिंडीगुल जिले की ओर जा रही थी. मौके पर पहुंची इमरजेंसी टीमों ने घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि यह आमने-सामने की टक्कर थी. कारण स्पष्ट नहीं है, हम इसकी जांच कर रहे हैं. Post Views: 75 Please Share With Your Friends Also Post navigation SIR के डर से महिला ने दी जान, गणना फॉर्म भरने के बाद खुद को आग लगाई सोमवार 01 दिसंबर 2025 का राशिफल: इन राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़ें आज का भविष्यफल