CG NEWS: रायपुर ब्लू वाटर खदान हादसा: पिकनिक मनाने गए दो छात्र डूबे, एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी

CG NEWS: रायपुर ब्लू वाटर खदान हादसा: पिकनिक मनाने गए दो छात्र डूबे, एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी

रायपुर। नवा रायपुर स्थित ब्लू वाटर खदान में शनिवार को पिकनिक के दौरान दो छात्र डूब गए। इनमें से एक छात्र जयेश साहू (15) का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरा छात्र मृदुल वजरिया अब भी लापता है।

जानकारी के अनुसार, कबीर नगर निवासी संजय साहू का बेटा जयेश अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने ब्लू वाटर खदान गया था। दोपहर भोजन के बाद जयेश और मृदुल नहाने के लिए पानी में उतर गए। गहराई में चले जाने से दोनों डूब गए।

सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। बांस डालकर गहराई मापते समय जयेश का शव पानी की सतह पर दिखाई दिया, जिसे बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं मृदुल वजरिया का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। देर शाम तक परिजन खदान किनारे बैठकर उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए रहे। रविवार को गोताखोरों की टीम एक बार फिर से खदान में उतरकर उसकी तलाश करेगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जयेश को तैरना नहीं आता था जबकि मृदुल थोड़ा बहुत तैरना जानता था, लेकिन खदान की गहराई ने दोनों की जान पर बन आई। स्थानीय पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!