CG ब्रेकिंग: पटवारी पर लगा किसान से रिश्वत लेने का गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल… सूरजपुर। सूरजपुर जिले के सपकारा गांव से भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पदस्थ पटवारी आयुष जायसवाल पर एक किसान से रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है। पटवारी ने किसान से चौहद्दी और फौती नामांतरण का काम करने के एवज में रुपए की मांग की थी। पीड़ित किसान रविशंकर का आरोप है कि पटवारी पहले ही उससे 6 हजार 500 रुपए ले चुका था बावजूद इसके उसने अब तक काम पूरा नहीं किया। इसके बाद जब पटवारी ने दोबारा चार हजार रुपए की अतिरिक्त मांग की तो किसान ने सबूत के तौर पर रिश्वत देते हुए वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद किसान ने पूरे मामले की लिखित शिकायत सूरजपुर कलेक्टर से की है और पटवारी को पद से हटाने की मांग की है। वहीं जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कह रहा है। Post Views: 131 Please Share With Your Friends Also Post navigation राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड को आबंटित और अडानी द्वारा संचालित PCB कोल परियोजना के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन — PEKB घाटबर्रा के समान मुआवजा देने की मांग CG News: मुआवजा और रोजगार की मांग पर भू-विस्थापितों का आंदोलन, सीआईएसएफ ने किया लाठीचार्ज; कई घायल