CG ब्रेकिंग: 43 लाख के धोखाधड़ी में फंसे जैजैपुर विधायक की गिरफ्तारी और उच्च स्तरीय जांच की भाजपा ने लगाई मांग…

CG ब्रेकिंग: 43 लाख के धोखाधड़ी में फंसे जैजैपुर विधायक की गिरफ्तारी और उच्च स्तरीय जांच की भाजपा ने लगाई मांग…

जांजगीर चांपा।  जिले के जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ तत्काल निलंबन और गिरफ्तारी की मांग करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

बीजेपी का आरोप है कि विधायक साहू ने बम्हनिडीह सहकारी समिति में मैनेजर रहते हुए 43 लाख 78 हजार रुपए का घोटाला किया। यह रकम किसानों के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा लगवाकर निकाली गई। पार्टी ने इसे न सिर्फ भ्रष्टाचार, बल्कि किसानों के अधिकारों की सीधी लूट बताया है। इतना ही नहीं, विधायक पर कई अन्य गंभीर आपराधिक आरोप भी हैं। आरोप है कि उन्होंने अपने पड़ोसी के साथ मारपीट और धमकी जैसी हरकतें कर कानून व्यवस्था को चुनौती दी है।

बीजेपी ने ये भी दावा किया है कि बालेश्वर साहू की प्रताड़ना से एक युवक रोहित देवांगन ने आत्महत्या की थी। उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा, लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई। इसके अलावा 1 अक्टूबर 2024 को एक बुजुर्ग दंपति से मारपीट की लिखित शिकायत भी पुलिस अधीक्षक को दी गई थी, जिसमें साहू पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बीजेपी ने इन सभी मामलों को लेकर विधायक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की हैं। 

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!