महासमुंद : जिले के बसना थानाक्षेत्र में भाई के द्वारा बहन की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल बसना के वार्ड क्रमांक 15 आदर्श नगर निवासी सलीम जौहरी अपनी पत्नी के साथ किराये के मकान में अपनी मां एवं चार बहनों से अलग रहता है। बीती रात सलीम जौहारी उम्र लगभग 24 वर्ष अपने माँ के घर आकर बाहर से ही अपने मां को कहने लगा कि आप मेरा ख्याल नही रखती है और गाली गलौच कर रहा था। इसी दौरान आरोपी की बडी बहन सलमा जौहारी उम्र लगभग 26 वर्ष घर के दरवाजे के पास आकर अपने भाई कों गाली गलौच करने से मना की तभी आवेश में आकर आरोपी युवक ने आंगन में रखे लकडी के गुटके से अपने बड़ी बहन के सिर पर दे मारा जिससे बहन सलमा बुरी तरह घायल हो गयी। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना दूसरी बहन ने बसना पुलिस को दी। पुलिस आरोपी भाई सलीम के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। Post Views: 171 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : थाने में कांग्रेस नेता के पिस्टल से चली गोली, मचा हड़कंप, जानिये क्या है पूरा मामला CG Transfer Breaking : राजस्व विभाग में प्रशासनिक फेरबदल, 6 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का स्थानांतरण, देखें पूरी लिस्ट