गांव में अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा, पति – पत्नी ने मिलकर रची खून की साजिश पेंड्रा : पेंड्रा क्षेत्र के खोडरी के कठौतिया गांव में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। गौरेला पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। क्या है पूरा मामला? पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक युवक का आरोपी की पत्नी के साथ अवैध प्रेम संबंध था। पति ने अपनी पत्नी को मृतक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह देख आरोपी ने आपा खो दिया और पत्नी के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी। साक्ष्य छुपाने की भी कोशिश हत्या के बाद दोनों ने साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को खेत में फेंक दिया, ताकि किसी को शक न हो। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और जांच से यह राज ज्यादा दिन तक छिप नहीं पाया। पुलिस की सख्त कार्रवाई गौरेला पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी या गुस्से में आकर अचानक घटना को अंजाम दिया गया। Post Views: 280 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : काम पर जा रही महिला के साथ सुनसान रास्ते में शर्मनाक अश्लील हरकत, जो हुआ सुनकर रूह कांप उठे CG News : छत्तीसगढ़ में भी राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड! पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर किया हत्या के बाद फांसी पर लटकाया …. ऐसे हुआ खुलाशा