“ना जाये सड़क दुर्घटना में किसी घायल की जान” पुलिस ने शुरू की राहवीर योजना, घायलों के मददगार को मिलेगा 25 हजार से 1 लाख तक की राशि जांजगीर : जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों को ‘गुड सेमेरिटन’ बनने के लिए प्रेरित करने हेतु “राहवीर योजना” का जिले भर में एक साथ शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में यह आयोजन जिले के 14 प्रमुख क्षेत्रों में किया गया, जहां सड़क सुरक्षा मितानों को टोपी और मेडिकल किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार, DSP प्रदीप कुमार सोरी, DSP जितेन्द्र खुंटे, DSP कविता ठाकुर एवं SDOP यदुमणि सिदार द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया गया। इस अवसर पर लोगों को “राहवीर योजना” के उद्देश्य, लाभ और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। क्या है राहवीर योजना? यह एक स्वैच्छिक नागरिक सहायता कार्यक्रम है, जिसके तहत यदि कोई आम नागरिक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ‘गोल्डन ऑवर’ के भीतर अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे 25,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि और प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। एक से अधिक राहवीर होने पर यह राशि बांटी जाएगी या प्रति पीड़ित अलग-अलग भी दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त, योजना के अंतर्गत देशभर से 10 सबसे योग्य राहवीरों को 1 लाख रुपये का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य लोगों को कानूनी डर से मुक्त रखते हुए तत्काल सहायता देने के लिए प्रेरित करना है। गोल्डन ऑवर का महत्व: गंभीर सड़क दुर्घटनाओं के बाद पहले एक घंटे को ‘गोल्डन ऑवर’ कहा जाता है, जिसमें यदि घायल को सही समय पर इलाज मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। राहवीर योजना इसी समय का लाभ उठाकर जीवन रक्षा को प्राथमिकता देती है। हिट एंड रन मुआवजा योजना भी हुई शामिल: कार्यक्रम के दौरान ‘हिट एंड रन’ मामलों में सरकार द्वारा दी जाने वाली मुआवजा योजना 2022 की जानकारी भी दी गई। इसके अनुसार, गंभीर चोट लगने पर पीड़ित को 50 हजार रुपये और मृत्यु की स्थिति में 2 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाता है। जन-जागरूकता के माध्यम से व्यापक असर: जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में इस योजना के तहत सार्वजनिक स्थलों पर एम्बुलेंस और थाना का संपर्क नंबर प्रदर्शित किया जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। Post Views: 169 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Suspended : लूट के मामले को मारपीट की धारा में दर्ज करने पर एएसआई निलंबित… CG : चोर गैंग का सरदार था कांस्टेबल सीमेंट व राड दुकान में कराता था चोरी, फिर उसी से बनवाता था अपना घर