CG Encounter: कांकेर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर… कांकेर। कांकेर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रविवार सुबह भीषण मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के कांकेर, धमतरी और ओडिशा की सीमा से सटे जंगलों में चल रही है। पुलिस को नक्सलियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं जिनके पास से हथियार और अन्य नक्सली सामग्री भी जब्त की गई है। कांकेर के पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ और नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। Post Views: 71 Please Share With Your Friends Also Post navigation रायपुर में थाने से अपराधी फरार, सिपाही का हाथ छुड़ाकर शातिर चोर हुआ फरार, घटना के बाद मचा हड़कंप कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद पर अपने ही पिता को मार डाला, गांव का पूर्व सरपंच था मृतक…