शोक संतप्त परिवार को प्रदान की गई आर्थिक सहायता पिछले चार वर्षों से लगातार कर रहा है शिक्षक परिवार सहयोग, भविष्य में कार्यक्रम को और सशक्त बनाने की अपील उदयपुर। शिक्षक परिवार उदयपुर की ओर से असमय ही काल के गाल में समाए होनहार युवा सहायक शिक्षक स्वर्गीय ब्रह्मानंद दास जी के गृह ग्राम पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की गई। इस अवसर पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और परिवार को ढांढस बंधाया गया। शिक्षक परिवार उदयपुर पिछले चार वर्षों से निरंतर ऐसे अवसरों पर सहयोग कर रहा है। यथासंभव सहयोग राशि एकत्र कर शोकग्रस्त परिवारों को आर्थिक सहयोग एवं संवेदना व्यक्त की जाती है। इस कार्यक्रम को भविष्य में और अधिक व्यापक और प्रभावी बनाने हेतु सभी शिक्षकों से सकारात्मक सहयोग की अपील की गई है, ताकि समाज में किसी भी संकट से निपटने की क्षमता और सशक्तता विकसित की जा सके। विदित हो कि स्वर्गीय ब्रह्मानंद दास सरना पारा पलका प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ थे और असमय ही उनकी मृत्यु हो गई उनकी उम्र अभी 30 वर्ष भी नहीं हुई थी। आज की शोकसभा में हमारे ब्लॉक के सी.पी. सोनी, रामलाल सिंह, और अमरनाथ महंत के मार्गदर्शन एवं सहयोग से ब्लॉक अध्यक्ष नान साय मिंज, रविंद्र सिंह ओटी, कुंद साय टेकाम, जितेंद्र कुमार गुप्ता, ईश्वर सिंह पैकरा, शिव प्रसाद सिंह, तथा बजरंग दास उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शोकाकुल परिवार को श्रद्धांजलि दी और सहयोग राशि प्रदान की। शिक्षक परिवार उदयपुर की ओर से समस्त शिक्षक साथियों को हृदयपूर्वक धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। Post Views: 336 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ में तेज आंधी व गरज-चमक के साथ कई जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट आज भी होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें कैसा है मौसम का हाल…