कोरबा : कोरबा के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चैतुरगढ़ राहा सपलवा पहाड़ के ऊपर एक युवती की अर्धनंग जली हुई लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। इसकी सूचना के बाद पाली पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच कार्रवाई शुरू की गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर गांव के कोटवार ने पाली पुलिस को सूचना दी की राहा सपलवा पहाड़ के ऊपर में ग्रामीणों ने एक अर्धनग्न जली हुई लाश देखी है जहां पुलिस मौके पर तत्काल पहुंचे और जांच कार्यवाही शुरू की। बताया जा रहा है कि गले में कपड़ा बंधा हुआ है वही लाश जली हुई है जिससे आशंका जताया जा रहा है कि पहले युवती का गला घोटकर हत्या की गई होगी उसके बाद उसे जलाया गया होगा।मृतका की उम्र लगभग 20 से 22 साल बताई जा रही है। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि कोटवार के माध्यम से घटनाक्रम की जानकारी हुई जहां मौके पर पहुंच जांच कार्रवाई की गई। युवती कौन है कहां की रहने वाली है इस बात का पता नहीं चल सका है। पहचान करवाई के लिए आसपास गांव में मुनादी कराई जा रही है। वहीं इसके अलावा व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर भी फोटो वायरल किया जा रहा है ताकि युवती की पहचान हो सके। इसके अलावा जिले में थाना चौकी में लापता युवतियों की जानकारी ली जा रही है। Post Views: 593 Please Share With Your Friends Also Post navigation बदला लेने की भावना से चाकूबाजी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार…. छत्तीसगढ़: 07 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन..