दिनेश बारी,

पी एम श्री स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नव प्रवेशी बच्चों का मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

लखनपुर। पी एम श्री स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लखनपुर में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के अध्यक्षता में नव प्रवेशी बच्चों के तिलक लगा कर और मीठा खिला कर मनाया गया साला प्रवेशोत्सव। विधायक के द्वारा 9वी से 12 वीं के छात्राओं को निःशुल्क पानी बॉटल उपलब्ध कराया। लखनपुर के पी एम श्री स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा UKG एवं पहली कक्षा के नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का प्रवेश उत्सव मनाया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अम्बिकापुर विधायक माननीय राजेश अग्रवाल रहे। भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, राजेन्द्र जायसवाल विधायक प्रतिनिधि – लुंड्रा राकेश साहू, राकेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सुरेन्द्र साहू, विनोद हर्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वेच्छा सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विद्यासागर चौधरी के आतिथ्य में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। छात्रों ने सभी अतिथियों का स्वागत करतल ध्वनि के साथ NCC बैंड की गूँज के साथ गर्मजोशी से किया। सरस्वती माता के चित्र पर पुष्पार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। शिक्षिका भगवती सिंह ने स्वस्तिवाचन किया। सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ, श्रीफल से स्वागत किया गया। पारुल सिन्हा ने अपने स्वागत उद्बोधन द्वारा सभी का स्वागत किया, मुख्य अतिथि महोदय ने दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों को एवं प्रयास आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। बोर्ड कक्षाओं में अध्यापन कराने वाले सभी विषय शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत, छत्तीसगढ़ी समूह नृत्य एवं स्कूल चले हम नृत्य प्रस्तुत किया। 

शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कक्षा UKG, कक्षा पहली के छात्रों को तिलक लगाकर, माला पहनकर तथा लड्डू खिलाकर उनको पाठ्य पुस्तक वितरित की गई। विधायक महोदय ने इस सत्र से प्रारम्भ की गई UKG की कक्षा का फ़ीता काटकर उद्घाटन किया तथा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया। विधायक महोदय ने सभी छात्रों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दीं।पढ़ाई के प्रति रुझान बनाए रखने एवं अधिक से अधिक शाला में उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया। पढ़ाई को सिर्फ़ नौकरी पाने और पैसा कमाने का साधन न मानकर ज्ञान के लिए और व्यक्तित्व निर्माण के लिए अपनाने की सलाह दी। संपूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य दीप्ति पाठक ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य ऋषि कुमार पांडे, प्रधान पाठक श्रवण कुमार साहू ,संकुल प्राचार्य अपूर्ण प्रधान ,संकुल समन्वयक रामलोचन राजवाड़े एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। 

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!