रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। तारलागुड़ा इलाके के बैनपल्ली गांव में माओवादियों ने उपसरपंच मुचाकी रामा की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मुचाकी रामा हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुए थे। सोमवार देर शाम नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को मौके पर रवाना किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब सुरक्षाबलों की ओर से माओवादियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। माओवादी बौखलाहट में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी रखे हुए हैं। उपसरपंच की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और मामले की जांच में जुट गए हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Post Views: 197 Please Share With Your Friends Also Post navigation 142 साल बाद जांजगीर को मिला नवीन तहसील भवन: सीएम ने नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का किया लोकार्पण 1 अप्रैल 2019 के पहले खरीदे गए सभी वाहनों पर HSRP नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य, नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई