बिलासपुर। जिले के कोन्हेर गार्डन और छत्तीसगढ़ भवन के आसपास लंबे समय से चल रहे देह व्यापार की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। स्थानीय रहवासियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को दी गई शिकायत में बताया गया था कि क्षेत्र में शाम होते ही संदिग्ध युवतियों और महिलाओं का जमावड़ा लग जाता है, जिससे वहां का माहौल बिगड़ता जा रहा है. और परिवारों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। शनिवार सुबह पुलिस की रक्षा टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान तीन महिलाओं और एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। पूछताछ में महिलाओं ने देह व्यापार में लिप्त होने की बात स्वीकार की, जिसके बाद महिला थाना लाकर सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस अब रोजाना गश्त कर इस क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर नजर रख रही है. Post Views: 206 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: राज्य सरकार को संविदा और दैनिक वेतनभोगियों को नियमित करने का दिया आदेश बिलासपुर में आधी रात सड़कों पर स्टंट, दो लड़कियों की सनरूफ से उड़ान, ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां, वायरल वीडियो….