अंबिकापुर में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को अंबिकापुर स्थित रेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व प्रदेश संगठन सचिव कृष्ण सिंह बाबा ने किया, जिसमें 10 जिलों के कोर कमेटी जिला अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में पत्रकारों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
शासन की योजनाओं का मिलेगा लाभ
सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष विजय लागड़ें ने कहा कि सरकार पत्रकारों के लिए कई सुविधाएं देती है, लेकिन जानकारी के अभाव में पत्रकारों को उनका लाभ नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि संघ के माध्यम से न केवल शहरी बल्कि दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के पत्रकारों को भी शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
प्रदेश स्तरीय सम्मेलन व पत्रकार सुरक्षा कानून
बैठक में यह भी तय किया गया कि एक माह के भीतर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके बाद संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला और सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर के पत्रकार शामिल होंगे। कांग्रेस सरकार में पत्रकार सुरक्षा कानून पास हुआ था, लेकिन इसे अब भाजपा सरकार के कार्यकाल में पूर्ण रूप से लागू कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
पत्रकार भवन की मांग और सुरक्षा के मुद्दे
प्रदेश महासचिव बी. डी. निजामी ने कहा कि पत्रकार समाज और शासन-प्रशासन के बीच आईना दिखाने का कार्य करते हैं, इसलिए उनका सम्मान हर स्तर पर होना चाहिए। प्रदेश संगठन सचिव कृष्ण सिंह बाबा ने बताया कि संगठन प्रदेश के 33 जिलों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जिले में जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार भवन निर्माण की मांग की जाएगी।
इसके अलावा, मध्य प्रदेश शासनकाल में जारी आदेश का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि डी. पी. राठौर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब किसी भी पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से पहले आईजी स्तर की मंजूरी अनिवार्य होगी।
शहीद पत्रकारों को सम्मानित करने का निर्णय
संघ ने यह भी निर्णय लिया कि शहीद दिवस के अवसर पर शहीद पत्रकारों के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। बैठक में प्रदेश सलाहकार महेश तिवारी, श्याम कोरी, सुरेंद्र कपूर, इजहार अहमद, संभागीय अध्यक्ष डॉ. अजय चक्रधारी, सरगुजा जिला अध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति, महासचिव कन्हाई राम बंजारा, जिला सचिव काजल यादव, सूरजपुर जिला अध्यक्ष प्रदीप साहू सहित 10 जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
