लिफ्ट के बहाने चलती कार में महिला से गैंगरेप, विरोध पर बेरहमी से पीटा, सड़क किनारे फेंककर फरार
हरियाणा :- फरीदाबाद में इंसानियत को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां लिफ्ट देने के बहाने चलती कार में दो युवकों ने 25 वर्षीय विवाहित महिला के साथ गैंगरेप किया, विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए; पीड़िता की बहन के मुताबिक महिला रात करीब 12 बजे घर लौटने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी,
तभी मारुति सुजुकी ईको वैन में सवार दो युवक उसे लिफ्ट देने के बहाने बैठा ले गए और गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर करीब दो घंटे तक घुमाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया, विरोध करने पर मारपीट की गई और रात करीब 3 बजे चलती वैन से नीचे फेंक दिया गया, जिससे महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और टांके लगाने पड़े; घायल अवस्था में महिला ने बहन को फोन कर मदद मांगी.
जिसके बाद पहले उसे सिविल अस्पताल और फिर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने फिलहाल उसे बयान देने के लिए अनफिट बताया है; पुलिस ने बहन की शिकायत पर गैंगरेप, मारपीट और साझा इरादे की धाराओं में मामला दर्ज कर क्राइम ब्रांच की मदद से दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है, वैन भी बरामद कर ली गई है और पूछताछ के बाद औपचारिक गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है।