Vaishno Devi Dham: वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड से बड़ा हादसा : 31 की मौत, 23 घायल, जम्मू-कटरा हाईवे बंद…

Vaishno Devi Dham: वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड से बड़ा हादसा : 31 की मौत, 23 घायल, जम्मू-कटरा हाईवे बंद…

नई दिल्ली। भारी बारिश ने जम्मू-कश्मीर में हालात बिगाड़ दिए हैं। रियासी जिले में माता वैष्णो देवी धाम की ओर जाने वाले मार्ग पर बुधवार को हुए भूस्खलन में कम से कम 31 लोगों की मौत और 23 लोग घायल हो गए। मलबे में दबे और लोगों के फंसे होने की आशंका से बचाव अभियान जारी है।

भूस्खलन के कारण जम्मू-कटरा राजमार्ग पूरी तरह ठप हो गया है, जबकि नॉर्दर्न रेलवे ने 22 ट्रेनों को रद्द और 27 को शॉर्ट-टर्मिनेट कर दिया है। इनमें वैष्णो देवी बेस कैंप से चलने वाली 9 ट्रेनें भी शामिल हैं। लगातार बारिश ने बाढ़ और भूस्खलन का खतरा और बढ़ा दिया है। जम्मू शहर से लेकर कठुआ, ऊधमपुर, सांबा और रियासी तक का इलाका बुरी तरह प्रभावित है। पुल बह गए, मोबाइल टावर और बिजली लाइनें ध्वस्त हो गईं। प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में लगी हैं। अब तक 3,500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रभावित लोगों को अस्थायी शिविरों में भोजन, पानी और मेडिकल सहायता दी जा रही है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बादल 12 किमी की ऊंचाई तक पहुंच रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में और तेज तूफान और बारिश हो सकती है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!