नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला जेल कोरबा व उपजेल कटघोरा में रंगोली के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में दिया गया संदेश -‘’ नशा भविष्य का नाश करता है, सभी परिवार और समाज का सर्वनाश करता है, ‘’

नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला जेल कोरबा व उपजेल कटघोरा में रंगोली के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में दिया गया संदेश -‘’ नशा भविष्य का नाश करता है, सभी परिवार और समाज का सर्वनाश करता है, ‘’

कोरबा /राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ,छ.ग. विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व श्री संतोष. शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय, कोरबा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती) के राष्ट्रीय आयोजन की भावना को ध्यान में रखते हुए दिनांक 5 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक पूरे सप्ताह नालसा (डॉन) ड्रग अवरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया स्कीम 2025 के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा के बैनर तले जिला जेल कोरबा व उपजेल कटघोरा में बंदियों के द्वारा नशीली दवाओं ओर मादक पदार्थों के दुरूपयोग, नशे की लत से जूझ रहे लोगों को उचित चिकित्सा, मानसिक सहायता, परामर्श प्रदान कर न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने का संदेश रंगोली के माध्यम से दिया गया। नशीली पदार्थों का सेवन करने से विभिन्न गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है।

नशा मुक्ति अभियान एक युद्ध है जिसके तहत नशे से होने वाले दुष्परिणाम जिसमें मानसिक व शारीरिक रूप से क्षति होती है के बारे में बताया गया । नशा हमारे समाज के लिए बहुत ही गंभीर समस्या बन चुका है इसमें युवाओं का जीवन तेजी से बर्बाद हो रहा है यह आदत लगने के बाद व्यक्ति जाकर भी बाहर नहीं निकल पाता। ऐसे व्यक्तियों का समाज में तथा व्यक्तिगत जीवन में भी बहुत कष्ट उठाना पडता है। किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर उप जेल कटघोरा में ,माननीय श्रीमती श्रद्धा शुक्ला शर्मा जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश FTSC POCSO अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, कटघोरा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा व सहायक जेल अधीक्षिका, कटघोरा और जिला जेल कोरबा में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा व सहायक जेल अधीक्षक, कोरबा व कर्मचारीगण के द्वारा बंदियों के द्वारा बनाई गई रंगोली की प्रशंसा कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!