अंधविश्वास बनी मौत की वजह! बैगा ने कहा…मां कर रही बच्चों पर जादू-टोना, बेटे ने कुल्हाड़ी से मां को काटकर थाने पहुंचा, आरोपी की बात सुन पुलिस हैरान… बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर जिले में अंधविश्वास में एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है आरोपी के बच्चे बार-बार बीमार पड़ रहे थे। बैगा से इलाज कराने के दौरान बैगा ने उसकी मां पर जादू-टोना करने की बात कह दी। बस इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या करने के बाद सीधे थाने सरेंडर करने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की ये वारदात चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम सरवानी गांव में विष्णु केंवट अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ निवास करता है। उसकी मां मंटोरा बाई केंवट अपने छोटे बेटे महेश केंवट के साथ रहती थी। जिसकी शुक्रवार की शाम विष्णु ने हत्या कर दी। हत्या के बाद थाने पहुंचा आरोपी विष्णु ने पुलिस के सामने अपनी मां की हत्या की जानकारी दी। हाथ में खून से सनी कुल्हाड़ी देख पुलिस भी दंग रहे गये। पुलिस ने तुरंत उससे कुल्हाड़ी जब्त कर उसे हिरासत में लिया। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पिछले कुछ सालों से उसके बच्चों की तबीयत बार-बार खराब हो रही थी। जिससे वह काफी परेशान और मानसिक तनाव में था। बच्चों के इलाज के लिए उसने डॉक्टर के साथ ही वैद्य को भी दिखाया। लेकिन इसके बाद भी राहत नहीं मिली। तब उसने झाड़-फूंक कराने बैगाओं का चक्कर काटने लगा। इसी दौरान एक बैगा ने उससे बच्चों की बामारियों की वजह जादू टोना होना बता दिया। इस कारण वे बार-बार बीमार पड़ रहे हैं। उसने कहा कि जादू टोना करने वाला तुम्हारे परिवार का ही सदस्य है। विष्णु बैगा की बातों में आ गया। उसने बैगा से जादू टोना करने वाले का नाम पूछना चाहा। बैगा ने पहले तो उसे नाम बताने से इंकार कर दिया। इसके बाद भी विष्णु बार-बार उसके पास जाकर जादू-टोना करने वाले का नाम पूछता रहा। परेशान विष्णु को बैगा ने उसी की मां पर जादू-टोना करने की बात कह दी। इसके बाद विष्णु ने अपने भाई के घर जाकर अपनी मां को समझाइश देते हुए जादू-टोना करने से मना किया। लेकिन उसकी मां ने ऐसी किसी भी बात से सीधे तौर पर इंकार कर दिया। फिर क्या था बच्चों की बीमारी से परेशान विष्णु ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी के इस बयान के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोगों को सौंप दिया है। Post Views: 80 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Weather Update : जाते-जाते तांडव करेगा मानसून, प्रदेश के इन जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट… CG NEWS: शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंची महिला प्राचार्य, फिर करने लगी ये गन्दा काम, वीडियो जमकर हुआ वायरल