CG: ढाबे में युवक की निर्मम हत्या, आरोपी मिस्त्री ने बस इतनी सी बात पर ले ली जान आरंग :- राजधानी रायपुर के आरंग में नेशनल हाईवे-53 पर स्थित लवली ढाबा के स्टाफ क्वार्टर में मंगलवार शाम एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के माथे चोट के निशान के देखते हुए हत्या वारदात के मद्देनज़र FSL टीम को बुलाया। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि, ढाबा 2 दिन से बंद है। बंद ढाबा मे उपस्थित एकमात्र मिस्त्री चुनु टंडन पिता केशव टण्डन 35 वर्ष निवासी भाटापारा तुमगाँव जिला महासमुन्द क़ो संदेह के आधार पर हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया। उसने बताया कि वह जब ढाबा में आया तो अज्ञात व्यक्ति ढाबा के पीछे स्टाफ क्वार्टर में था। जिसे वहाँ से जाने की बात पर उसका विवाद हुआ और चुन्नू टंडन ने लकड़ी के बत्ते से उसके सिर पर वारकर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। Post Views: 70 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: तेज रफ्तार कार ने छीनी दो मासूमों की जिंदगी, परिवार मे छाया मातम CG: SIR सर्वे में लगे BLO पर जानलेवा हमला, ईंट मारकर फोड़ा सिर, आरोपी गिरफ्तार