तेज रफ्तार का कहर!.. दो बाइकों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, ड्यूटी कर लौट रहे आरक्षक की गई जान

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां दो बाइकों के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक आरक्षक की मौत (Sadak Hadse Me Aarakshak Ki Maut) हो गई। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। 

बाइक सवार आरक्षक की मौत

यह घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र में हुई है। यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, दो बाइकों के बीच आमने सामने जबरदस्त भीड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार एक आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है। 

रामानुजनगर थाने में था पदस्थ

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम दलसाय कोराम था, जो कि रामानुजनगर थाने में पदस्थ था। शनिवार की रात वह परशुरामपुर से वारंट तामिल कर वापस रामानुजनगर थाने लौट रहा था। तभी सरईपारा गांव के पास सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह से घायल आरक्षक को रामानुजनगर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। 

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!