मंगेतर बोला- मेरी बात नहीं मानी तो बदनाम कर दूंगा, आहत युवती ने जहर खाकर दी जान

मंगेतर बोला- मेरी बात नहीं मानी तो बदनाम कर दूंगा, आहत युवती ने जहर खाकर दी जान

लखीमपुर खीरी :- गांव गोसाइनपुरवा में एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब बेटी ने जहर खा लिया.लखनऊ में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने मृतका के मंगेतर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.

लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र के गांव गोसाइन पुरवा के मजरा सेमरी निवासी एक युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली.उसके भाई की ओर से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक उसकी बहन ने मंगेतर की धमकी से आहत होकर यह कदम उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवती की सगाई दो जून को पीलीभीत के थाना हजारा क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ हुई थी.भाई के मुताबिक कुछ दिन बाद युवक उसकी बहन को फोन पर अपमानित करने लगा.उसने शादी न करने इन्कार कर दिया.उसकी बहन से कहा कि वह अपने घरवालों से यह बात कहे.धमकी दी कि यदि उसने ऐसा नहीं किया तो उसे पूरे समाज में बदनाम कर देगा.

मानसिक प्रताड़ना से क्षुब्ध युवती ने परेशान होकर पांच दिसंबर को जहर खा लिया.उसे लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां 27 दिसंबर को उसकी मौत हो गई. निघासन के सीओ शिवम कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है.

डोली की जगह उठी अर्थी

गांव गोसाइनपुरवा में उस वक्त खुशियां मातम में बदल गईं, जब परिवार बेटी की शादी में जुटा था और बेटी ने जहर खाकर जीवनलीला को समाप्त कर लिया.युवती की शादी तय हो चुकी थी.घर में शादी की रस्में चल रही थीं.सगाई के बाद भांगड़ा और अन्य परंपराएं भी निभाई जा चुकी थीं लेकिन एक फोन कॉल ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं.

युवती की सगाई दो जून को पीलीभीत जिले के कबीरगंज हजारा निवासी युवक से हुई थी.सगाई के बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई.मृतका के भाई ने बताया कि सब कुछ सामान्य चल रहा था.इसी बीच युवक का एक फोन आया, जिसके बाद युवती बुरी तरह विचलित हो गई.

परिजनों के पूछने पर युवती ने बताया कि उसका मंगेतर अब उससे शादी नहीं करना चाहता और वह स्वयं यह बात अपने घर वालों को बताने का दबाव बना रहा है.जब युवती के पिता ने मंगेतर से बात की तो उसने साफ तौर पर शादी से इन्कार कर दिया। इस सदमे को सहन नहीं कर सकी और उसने जहरीला पदार्थ खा लिया.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!