- रामगढ़ शेड में सरपंच संघ की बैठक, जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का निर्णय
- जनपद पंचायत उदयपुर के सरपंचों ने रखी गांवों की प्रमुख समस्याएं, अध्यक्ष प्रदीप सिंह मरकाम ने दिलाया जल्द निराकरण का आश्वासन
उदयपुर/रामगढ़, 14 अक्टूबर 2025। जनपद पंचायत उदयपुर के सरपंच संघ की बैठक रामगढ़ शेड में संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह मरकाम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे। इस दौरान सरपंचों ने गांवों में उत्पन्न हो रही विभिन्न समस्याओं — जैसे सड़क, पानी, आवास, एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़ी दिक्कतों — पर चर्चा की।

अध्यक्ष प्रदीप सिंह मरकाम ने सभी सरपंचों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि इनका निराकरण शीघ्र ही संबंधित विभागों के माध्यम से कराया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनपद स्तर पर सरपंचों की समस्याओं को नियमित रूप से समीक्षा कर हल किया जाएगा, ताकि ग्रामीण विकास कार्यों में गति लाई जा सके।