Road Accident : भैंस को बचाने के चक्कर में बीयर से भरा ट्रक पलटा, 40 डिग्री गर्मी में लूट की होड़, लाखों का माल गायब…

भैंस को बचाने के चक्कर में बीयर से भरा ट्रक पलटा, 40 डिग्री गर्मी में लूट की होड़, लाखों का माल गायब…

जबलपुर/कटनी : भीषण गर्मी और 40 डिग्री तापमान के बीच जबलपुर-कटनी नेशनल हाईवे पर एक हैरान करने वाली घटना ने प्रशासन और समाज को झकझोर कर रख दिया। कटनी जिले के छपरा गांव के पास एक बीयर और शराब से लदा ट्रक भैंस को बचाने के चक्कर में पलट गया, जिसके बाद सैकड़ों बोतलें सड़क पर बिखर गईं। लेकिन मदद की बजाय, आसपास के लोगों ने मौके का फायदा उठाकर बीयर और शराब की बोतलें लूट लीं, जबकि घायल ड्राइवर और क्लीनर ट्रक में फंसे रहे।

बता दें कि जबलपुर से भोपाल के हजारीबाग जा रहा शराब और बीयर से भरा ट्रक मंगलवार को कटनी जिले के छपरा गांव के पास हादसे का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क पर अचानक एक भैंस के सामने आने से ड्राइवर ने ट्रक को बचाने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठा और ट्रक हाईवे किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक में भरी बीयर और शराब की सैकड़ों बोतलें सड़क पर बिखर गईं।

मदद की जगह लूट का मंजर-

हादसे की खबर फैलते ही आसपास के गांववाले और राहगीर मौके पर पहुंचे। शुरुआत में कुछ लोग घायल ड्राइवर और क्लीनर की मदद के लिए आगे आए, लेकिन जैसे ही उन्हें ट्रक में बीयर और शराब की जानकारी हुई, स्थिति बदल गई। देखते ही देखते लोग बोतलें और क्रेट्स लूटने में जुट गए। कोई झोले में बोतलें भरकर भागा, तो कोई क्रेट्स कंधे पर उठाकर दौड़ पड़ा। इस दौरान 40 डिग्री की तपती गर्मी भी लोगों को लूट से नहीं रोक सकी। कुछ लोगों ने इस लूटपाट का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस और आबकारी विभाग का एक्शन-

सूचना मिलते ही सलीमनाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया के नेतृत्व में पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तुरंत घायल ड्राइवर और क्लीनर को कटनी जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा। आबकारी विभाग ने बची हुई शराब और बीयर को सुरक्षित करने की कोशिश की, लेकिन तब तक लाखों रुपये की बोतलें लूटी जा चुकी थीं। शराब ठेकेदार ने बताया कि इस हादसे और लूट के कारण उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

पुलिस की कार्रवाई और अपील-

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे वीडियो में दिख रहे लोगों की जानकारी देकर पुलिस की मदद करें। सलीमनाद थाना प्रभारी ने कहा, “हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!