Road Accident : दिल दहलाने वाला हादसा, बस की खिड़की से झांक रहा था बच्चा, सिर धड़ से हुआ अलग ….

हाथरस : रविवार को उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले के कैलोरा चौराहे के पास एक रूह कंपा देने वाला हादसा हुआ, जिसमें 11 साल के मासूम अली की दर्दनाक मौत हो गई। बारात में शामिल होने जा रही बस में सवार अली का सिर, खिड़की से बाहर झांकने के दौरान बगल से गुजर रही पिकअप गाड़ी की चपेट में आकर धड़ से अलग हो गया। इस भयावह मंजर ने हर देखने वाले की रूह कांप दी।

बता दें कि घटना थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र की है। मकसूद नगर से अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ आया अली, सिकंदराराऊ के मेवली गांव जा रही बारात की बस में विंडो सीट पर बैठा था। सुबह करीब 10 बजे, बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर थी, तभी अली ने उत्साह में अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला। उसी दौरान तेज रफ्तार टाटा मैजिक पिकअप ने उसे टक्कर मार दी।

हादसा इतना भयानक था कि अली का सिर कटकर सड़क पर लुढ़क गया, जबकि उसका धड़ बस की सीट पर ही रह गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। जोरदार आवाज सुनकर ड्राइवर ने बस रोकी और नीचे उतरकर देखा तो अली का कटा हुआ सिर सड़क पर पड़ा था। खून से सनी सीट पर पड़ा धड़ देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।

मौके पर मौजूद शहाबुद्दीन ने बताया, अली खिड़की के पास बैठा था। अचानक एक तेज आवाज आई। देखा तो उसका सिर गायब था और सीट खून से लथपथ थी। नीचे सिर सड़क पर पड़ा था। सूचना मिलते ही हाथरस जंक्शन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!