Restaurant GST : राजधानी मे उपभोक्ता फोरम ने एक रेस्टोरेंट को ग्राहक से पानी की बोतल पर अतिरिक्त एक रुपए जीएसटी लेने के मामले में 8000 रुपए का जुर्माना चुकाने के आदेश दिए हैं। यह मामला अक्टूबर 2021 का है जब एक ग्राहक ऐश्वर्या ने अपने दोस्तों के साथ राजधानी भोपाल के एक रेस्टोरेंट में भोजन किया और बिल आने पर पानी की बोतल पर एमआरपी 20 रुपए होने के बावजूद 29 रुपए चुकाए। इन 29 रुपए में एक रुपए की जीएसटी भी शामिल थी। ग्राहक ऐश्वर्या ने जब इस मामले की शिकायत रेस्टोरेंट के स्टाफ से की, तो उन्हें बताया गया कि सभी चार्जेस नियमों के तहत वैध हैं और इसलिए इसमें कोई छूट नहीं दी जा सकती। इसके बाद मामला उपभोक्ता फोरम में पहुंचा जहां चार साल बाद अब फैसला सुनाया गया। उपभोक्ता फोरम ने इस मामले में रेस्टोरेंट को आदेश दिया कि वह ग्राहक से वसूले गए एक रुपए की जीएसटी राशि वापस करे। साथ ही रेस्टोरेंट को मानसिक कष्ट और सेवा में कमी के लिए ऐश्वर्या को 5000 रुपए का मुआवजा और मुकदमे की कानूनी लागत के रूप में 3000 रुपए भी चुकाने होंगे। इस तरह, महज एक रुपए के जीएसटी ने रेस्टोरेंट को कुल 8000 रुपए का भुगतान करने पर मजबूर कर दिया। रेस्टोरेंट के वकील ने इस मामले में यह दलील दी थी कि वे सिटिंग, एयरकंडीशनिंग या ऑन-टेबल सर्विस जैसी सुविधाओं के लिए एमआरपी से अधिक चार्ज करने के अधिकार रखते हैं। हालांकि उपभोक्ता फोरम ने इस तर्क को नकारते हुए कहा कि पानी की बोतल की एमआरपी में पहले से ही जीएसटी शामिल होती है इसलिए अलग से जीएसटी वसूलना गैरकानूनी है और इसे सेवा में कमी माना गया। ऐश्वर्या के वकील प्रतीक पवार ने बताया कि यह फैसला उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करता है और दिखाता है कि कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान नियमों से परे अतिरिक्त शुल्क नहीं ले सकता। उन्होंने इस फैसले को उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण जीत बताया। Post Views: 191 Please Share With Your Friends Also Post navigation राजधानी में इस दिन नहीं खुलेंगी दुकानें! पहलगाम हमले को लेकर एकदिवसीय बंद का ऐलान, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने की ये अपील Big Road Accident News : अनियंत्रित ट्रक ऑटो पर पलटा, 7 तीर्थयात्रियों की मौत, 3 घायल…