रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा ऐलान किया है। राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 1800 बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की गई है, जिन्हें जल्द ही पश्चिम बंगाल पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हवाले किया जाएगा। इसके साथ ही, राज्य में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों की भी सूची तैयार की गई है और उन्हें निर्धारित समय सीमा में देश छोड़ने का अल्टिमेटम दिया गया है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द से जल्द देश छोड़ना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की सीमाओं और कानून व्यवस्था की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं पाकिस्तान से आए हिंदू नागरिकों के मुद्दे पर गृह मंत्री ने संवेदनशील रुख अपनाया। उन्होंने कहा, हम पाकिस्तान से आए पीड़ित हिंदू नागरिकों की स्थिति को समझते हैं, जिन्होंने सब कुछ छोड़कर भारत में शरण ली है। उनके मामले में केंद्र सरकार के मार्गदर्शन के आधार पर मानवीय दृष्टिकोण से निर्णय लिया जाएगा। गृह मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 1800 बांग्लादेशी घुसपैठियों की सूची प्राप्त हुई है, जिनकी गहन जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद इन अवैध घुसपैठियों को पश्चिम बंगाल पुलिस और बीएसएफ को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा, ये घुसपैठिए राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। Post Views: 218 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : छत्तीसगढ़ में कल बंद रहेंगे पंजीयन कार्यालय, नहीं होगी रजिस्ट्री, जानें सरकार ने क्यों लिया ये फैसला छत्तीसगढ़ी समाज ने युवा संगोष्ठी CG YUVA2. O : का किया आयोजन