सरगुजिया मं पंचतंत्र का विमोचन – सांसद सरगुजा बने साक्षी सेवा पखवाड़ा के तहत अम्बिकापुर में साहित्यकारों का सम्मान एवं कवि सम्मेलन अम्बिकापुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “सेवा पखवाड़ा” के अवसर पर आज भारतेंदु भवन, अम्बिकापुर साहित्य और संस्कृति का सजीव मंच बन गया। भव्य समारोह में साहित्यकारों का सम्मान और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद सरगुजा चिंतामणि महाराज तथा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. अंचल कुमार सिन्हा एवं संस्कृति श्रीवास्तव द्वारा अनूदित ‘पंचतंत्र सरगुजिया में’ के पाँचों खंडों का विमोचन सांसद महोदय के करकमलों से हुआ। सरगुजिया बोली में प्रस्तुत पंचतंत्र की यह श्रृंखला बच्चों के अनुकूल कॉमिक्स शैली में तैयार की गई है और आईएसबीएन युक्त ई-बुक स्वरूप में उपलब्ध है। सभी पुस्तकों का आकर्षक डिज़ाइन विनीति श्रीवास्तव ने किया है। सांसद चिंतामणि महाराज ने सरगुजिया बोली की समृद्धि और प्रसार हेतु किए गए इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “यह कार्य न केवल भाषा के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर भी है।” समारोह में बड़ी संख्या में कवि, साहित्यकार, भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमामयी बना दिया। कार्यक्रम का कुशल संयोजन बिनोद हर्ष ने तथा संचालन सन्तोष दास ‘सरल’ ने किया। Post Views: 70 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG ब्रेकिंग: एल्विश यादव और अंजली अरोड़ा का गरबा कार्यक्रम रद्द, प्रोग्राम को लेकर बढ़े विवाद के बाद आयोजकों ने … CG Crime : अंबिकापुर में पेट्रोल पंप के महिला कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी…