CG: स्कूल-ID दिखाने पर आज से सिर्फ 800 रुपये में मिलेगा टिकट, स्टूडेंट्स के लिए 1500 सीटें आरक्षित रायपुर:- एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रोमांच के लिए तैयार है। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका डे-नाइट वन डे मैच को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं।इस मैच में छात्रों के लिए खास व्यवस्था की गई है, जिसके तहत 1500 सीटें केवल विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं। छात्र अपने वैध स्कूल/कॉलेज ID दिखाकर र्फ 800 रुपये में टिकट खरीद सकेंगे, जिससे युवा दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया है। सिर्फ ID दिखाने पर मिलेगा एक ही टिकट छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने टिकट वितरण के लिए बूढ़ातालाब के पास स्थित इंडोर स्टेडियम में टिकट काउंटर खोले हैं। यह काउंटर 24 नवंबर से 2 दिसंबर तक रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। हर छात्र अपने शैक्षणिक संस्थान के चालू सत्र के वैध ID Card पर सिर्फ एक टिकट ही ले पाएगा। भीड़ संभालने दो अलग काउंटर क्रिकेट संघ के डायरेक्टर बलदेव सिंह भाटिया ने बताया कि छात्रों की भीड़ को देखते हुए उनके लिए दो अलग टिकट काउंटर बनाए गए हैं। काउंटर पर भीड़ न बढ़े और व्यवस्था नियंत्रित रहे, इसके लिए पुलिस बल की तैनाती, निजी सुरक्षा गार्ड और बाउंसर, अलग पार्किंग व्यवस्थाकी गई है। पिछले वर्ष न्यूजीलैंड-भारत मैच के दौरान हुई अव्यवस्था को देखते हुए इस बार विशेष ध्यान दिया जा रहा है। काउंटर में घुसने से पहले ही जांच होगी ID इस बार पहली बार, काउंटर विंडो तक पहुंचने से पहले ही कतार में विद्यार्थियों की ID की जांच की जाएगी ताकि फर्जी ID या अव्यवस्था की स्थिति न बने। इसके लिए क्रिकेट संघ कम से कम 20 वॉलिंटियर्स तैनात करने की तैयारी कर रहा है।पिछली बार छात्रों के बीच चिल्लर, काउंटर की धीमी प्रक्रिया और ID वेरिफिकेशन में हुई देरी के चलते हंगामा हो गया था, इसलिए इस बार प्रक्रिया तेज और व्यवस्थित रखने की कोशिश है। Post Views: 52 Please Share With Your Friends Also Post navigation खुशखबरी! रायपुर में भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच की Offline टिकटों की बिक्री आज से.. जानें क्या होगी कीमत CG: बड़ी कार्यवाही…पुलिस ने पकड़ा ₹1,30,00,000 का गांजा और हशीश