आधी रात को ‘भेड़िया’ बनकर घुसा पड़ोसी! गला दबाकर किया बेहोश और फिर महिला से की हैवानियत

आधी रात को ‘भेड़िया’ बनकर घुसा पड़ोसी! गला दबाकर किया बेहोश और फिर महिला से की हैवानियत

रीवा :- जिले के सिरमौर में मानवता को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है.जहाँ एक 82 वर्षीय आदिवासी बुजुर्ग महिला के साथ उनके ही पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगा है.हृदय विदारक बात यह है कि पीड़िता को न्याय के लिए एक थाने से दूसरे थाने के चक्कर काटने पड़े.स्थानीय पुलिस की कथित लापरवाही के बाद, वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप पर महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सिरमौर थाना क्षेत्र की है.पीड़िता ने शनिवार की रात करीब 9 बजे बताया कि वह घर पर अकेली थी और परिवार के अन्य सदस्य मजदूरी के लिए बाहर गए थे.जहां बिगत रात के करीब 1:00 बजे पड़ोस में रहने वाला आरोपी सुगमा साकेत दीवार फांदकर घर में घुस आया.बुजुर्ग महिला के अनुसार, “उसने मेरा गला दबाया और सीने पर बैठ गया.मुझे लगा अब जान चली जाएगी। जब मैं बेहोश हो गई, तो उसने मेरी मर्यादा लूट ली.”

घटना के बाद जब पीड़िता अपने परिजनों के साथ सिरमौर थाने पहुँची, तो आरोप है कि पुलिस ने उन्हें वहां से टाल दिया.न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही पीड़िता का मेडिकल कराया गया.न्याय न मिलता देख, शनिवार को बुजुर्ग महिला परिजनों की मदद से रीवा स्थित महिला थाने पहुँची.मामला अधिकारियों तक पहुँचते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद तत्काल शून्य पर कायमी कर जांच शुरू की गई.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!